All Gemstone Names In Hindi And English – सभी रत्नों के नाम

Gemstone Names In Hindi – किताबों में आपने नवरत्नों के बारे में जरूर पढ़ा होगा, अधिकतर लोग इनके बारे में जानते होंगे, लेकिन वह यह नहीं जानते कि कुल रत्न कितने होते हैं और उनके नाम क्या है ? पुराने समय के लोग और जो अमीर लोग होते हैं वह अपनी उंगलियों में रत्न की अंगूठियां पहनते हैं क्योंकि हिंदू शास्त्रों में 

माना जाता है कि यदि आप अपने जन्म के अनुसार किसी रत्न को धारण करते हैं तो वह आपके जीवन के लिए काफी अच्छा होता है हमने इस पेज पर सभी Raton Ke Naam इंग्लिश और हिंदी भाषा में शेयर किए हैं। 

Definition Of Gemstone In Hindi – रत्न की परिभाषा

रत्न एक प्रकार के कीमती पत्थर तरह होते हैं, ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है सभी लोगों के लिए अलग-अलग रतन होते हैं जिन्हें वह अपने जन्म महीने के अनुसार धारण कर सकते हैं। इंटरनेट पर लोग इनके बारे में पढ़ने के लिए Navratan Stones लिखकर भी सर्च करते हैं। 

Gemstone Names With Pictures – रत्नो के नाम चित्र सहित 

रत्न के अलग-अलग रूप है इन सभी के रंग अलग और देखने में बहुत ही कमाल के लगते है यहां पर आप सभी रत्नों के नाम के साथ उनकी तस्वीर भी देख सकते है कोई नीले रंग के रतन होते हैं, कोई लाल, तो कोई हरे यह देखने में बहुत सुंदर लगते हैं। 

30 Gemstone Names In Hindi – Raton Ke Naam

Sr.Gemstone Name In English Gemstone Name In HindiGemstone Images
1.Ruby Gemstoneमानक रत्नRuby Gemstone
2.Pearl Gemstoneमोती रत्नPearl Gemstone
3.Emerald Gemstoneपन्ना रत्नEmerald Gemstone
4.Diamond Gemstoneहीरा रत्नDiamond Gemstone
5.Hessonite Gemstoneगोमेद रत्नHessonite
6.Cat’s eye Gemstoneवैदूर्य/लहसुनिया रत्नCat's eye Gemstone
7.Red color Gemstoneमूँगा रत्नRed color Gemstone
8.Blue Sapphire Gemstoneनीलम रत्नBlue Sapphire Gemstone
9.Yellow sapphire Gemstoneपुखराज रत्नYellow sapphire
10.Alexandrite Gemstoneपीला-हरा रत्नAlexandrite Gemstone
11.Amber Gemstoneअम्बर,तृणमूल रंग रत्नAmber Gemstone
12.Amethyst Gemstoneजामुनी मणि/रत्नAmethyst Gemstone
13.Ametrine Gemstoneअमेटराइन रत्नAmetrine Gemstone
14.Citrine Gemstoneनिम्बू रंग का रत्नCitrine Gemstone
15.Garmet Gemstoneरक्तमणि रत्नGarmet Gemstone
16.Iolite Gemstoneलौहे व नीले रंग का रत्नIolite Gemstone
17.Jade Gemstoneहरिताश्म रंग रत्नJade Gemstone
18.Kunzite Gemstoneनीलगुलाबी कुंजाइट रत्नKunzite Gemstone
19.Lapis lazuli Gemstoneलाजवर्त नीला बहुमूल्य रत्नLapis lazuli Gemstone
20.Moonstone Gemstoneचन्द्रकान्तमणि रत्नMoonstone Gemstone
21.Morganite Gemstoneगुलाबी लहसुनिया रंग रत्नMorganite Gemstone
22.Opal Gemstoneदूधिया पत्थर रत्नOpal Gemstone
23.Peridot Gemstoneपीला-हरा पत्थरPeridot Gemstone
24.Sunstone Gemstoneसनस्टोन रत्नSunstone Gemstone
25.Rose Quartz Gemstoneगुलाबी-लाल चमकीला रत्नRose Quartz Gemstone
26.Tanzanite Gemstoneतंजानियाई पत्थर, रत्नTanzanite Gemstone
27.Spinel Gemstoneस्पाईनल रत्नSpinel Gemstone
28.Tourmaline Gemstoneतुरमली पत्थर, रत्नTourmaline Gemstone
29.Turquoise Gemstoneफिरोजा रत्नTurquoise Gemstone
30.Zircon Gemstoneजिरकॉन रत्नZircon Gemstone

12 राशियों के रत्न कौन से हैं

12 राशियों के अनुसार अलग-अलग रत्नों का महत्व होता है, जिन्हें ज्योतिष शास्त्र में विशेष माना जाता है। यहाँ प्रत्येक राशि के लिए उसके अनुरूप रत्न दिए गए हैं:

  1. मेष (Aries): माणिक्य (रूबी) – यह रत्न सूर्य को मजबूत करता है और इसे मेष राशि के जातकों के लिए उपयुक्त माना जाता है।
  2. वृषभ (Taurus): हीरा (डायमंड) – शुक्र ग्रह के लिए उपयुक्त होने के कारण वृषभ राशि के लोगों के लिए हीरा शुभ माना जाता है।
  3. मिथुन (Gemini): पन्ना (Emerald) – बुध ग्रह को बलवान करने के लिए मिथुन राशि के जातकों को पन्ना धारण करना चाहिए।
  4. कर्क (Cancer): मोती (Pearl) – चंद्रमा की राशि कर्क के लिए मोती शुभ होता है।
  5. सिंह (Leo): माणिक्य (रूबी) – सूर्य की राशि सिंह के लिए भी माणिक्य उत्तम है।
  6. कन्या (Virgo): पन्ना (Emerald) – बुध की राशि होने के नाते कन्या राशि के लिए पन्ना सुझाया जाता है।
  7. तुला (Libra): हीरा (डायमंड) – शुक्र की राशि तुला के लिए हीरा बेहतरीन रत्न है।
  8. वृश्चिक (Scorpio): मूँगा (Coral) – मंगल ग्रह की राशि वृश्चिक के लिए मूँगा अच्छा माना जाता है।
  9. धनु (Sagittarius): पुखराज (Yellow Sapphire) – गुरु ग्रह की राशि धनु के लिए पुखराज पहनना शुभ होता है।
  10. मकर (Capricorn): नीलम (Blue Sapphire) – शनि ग्रह की राशि मकर के लिए नीलम सुझाया जाता है।
  11. कुम्भ (Aquarius): नीलम (Blue Sapphire) – कुम्भ राशि के लिए भी नीलम शुभ माना जाता है क्योंकि यह भी शनि की राशि है।
  12. मीन (Pisces): पुखराज (Yellow Sapphire) – गुरु ग्रह की दूसरी राशि मीन के लिए भी पुखराज लाभदायक होता है।

प्रत्येक राशि के लिए रत्नों का चयन उनके शासक ग्रहों के अनुसार किया जाता है और इसे धारण करने से पहले एक योग्य ज्योतिषी की सलाह लेनी चाहिए।

Conclusion- नवरत्न नौ ग्रहों के आधार पर होते हैं जैसे सूर्य के लिए “रूबी रत्न” ऐसे ही सब नौ ग्रहों के लिए नवरत्न होते हैं जिन्हें आप अपने जन्म के अनुसार अंगूठियां बनाकर पहन सकते हैं जो आपके जीवन के बाधाओं को दूर करने में मदद करती है सभी रतन का अलग महत्व और अहमियत है। 

FAQs About Gemstone Names In Hindi 

Q1. रतन कितने प्रकार के होते हैं ?

Ans : रत्न नौ प्रकार के होते हैं मोती, पन्ना, मानिक, गोमेद, हीरा, मूँगा, लहसुनिया, पद्मराग और नीलम। 

Q2. रत्न किससे बनाए जाते हैं ?

Ans : रत्न कीमती पत्थर और मोती के बने हुए होते हैं तो देखने में बहुत सुंदर और चमकीले दिखाई देते हैं। 

Q3. गोमेद रत्न को इंग्लिश में क्या कहते हैं

Ans : गोमेद रत्न को इंग्लिश में Hessonite Gemstone कहते हैं। 

Leave a Comment