All Cereals Names in Hindi & English – अनाजों के नाम

Cereals Names In Hindi – हम अपने दैनिक जीवन में हर दिन किसी न किसी अनाज का सेवन करते हैं फिर चाहे वह गेहूं को पीसकर आटा बनाना हो या चावल खाना हो। अनाज हमारे सेहत के लिए बहुत अच्छे माने जाते हैं क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में कार्बोहाइड्रेट पोषक तत्व मौजूद होते हैं यदि इंसान अपनी सेहत को सेहतमंद रखना चाहता है तो उसे अपने दैनिक जीवन में अनाजों का भरपूर सेवन करना चाहिए,

बहुत कम लोग होंगे जो सभी अनाजों के नाम जानते होंगे सभी Anaj Ke Naam यहां पर Cereals Names In Hindi पर इंग्लिश और हिंदी में बताने वाले हैं। 

Definition Of Cereals In Hindi – अनाज की परिभाषा

अनाज खाद्य कृषि उत्पादन होते हैं जो बीज से उत्पादित होते हैं यह छोटे कठोर पदार्थ होते हैं जिन्हें अनाज कहते हैं अनाज के उदाहरण जैसे जौ, मक्का, गेंहू जो पशुओं के लिए और मनुष्य खाद्य पदार्थों के रूप में करते हैं। 

Cereals Names In Hindi – Anaj Ke Naam 

अनाज में कई प्रकार के अनाज शामिल होते हैं जिनमे प्रोटीन जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं आप सभी तरह के अनाजों के नाम हिंदी और इंग्लिश में देख सकते हैं जो प्रतियोगी परीक्षाओं में आपके काम आ सकती है :

Word (शब्द)Diction (उच्चारण) Meaning (अर्थ)
Beaten Paddyबिटन पैडीचिडवा
Branब्रानचोकर
Flourफ्लोरआटा
Cornकॉर्नमक्का
Gramग्रामचना
Field Peeफील्ड पीगोल मटर
Linseedलीनसीडअलसी
Milletमिलैटज्वार , बाजरा
Great Milletग्रेट मिलेटज्वार
Fine Flourफाइन फ्लोरमैदा
Caster Seedकलस्टर बीनअरंडी
Buck Wheatबक व्हिटमोथा
Piegon Peaपिजन पीअरहर
Oteओटजय
Peaपीमटर
Phaseolies Mungoफैसियोलीज़ मंगोउडद

Conclusion – स्कूली परीक्षाओं में छात्रों को Anaj Ke Naam होमवर्क में लिखने और याद करने के लिए दिए जाते हैं वह इस पेज Cereals Names की मदद से अनाजों के नाम अंग्रेजी और हिंदी भाषा में लिखने और पढ़ने का अभ्यास कर सकते हैं। 

FAQs About Cereals Names In Hindi 

Q1. 10 अनाजों के नाम बताइए ?

Ans : आटा, मक्का, गेहू, मटर, मोठा, ज्वार, अलसा, चना, दाल, चोकर।

Q2. मक्के के अनाज को इंग्लिश में क्या कहते हैं ?

Ans : मक्के के अनाज को इंग्लिश में Corn कहते है।

Q3. दलिया को इंग्लिश में क्या कहते हैं ?

Ans :  दलिया को इंग्लिश में Cracked Wheat कहते है, जो काफी सेहतमंद होती है। 

Leave a Comment