All Construction Item Names In Hindi & English – भवन निर्माण सामग्रियों की सूची 

Construction Item Names In Hindi – एक भवन या घर निर्माण करने के लिए कई तरह की सामग्री का उपयोग किया जाता है जिसके द्वारा किसी घर को सफलतापूर्वक तैयार किया जाता है। भवन निर्माण करने के लिए सही सामग्री का उपयोग करना बहुत आवश्यक है नहीं तो नुकसान भी हो सकते हैं। 

Construction Item Names पेज की सहायता से हमने सभी भवन निर्माण सामग्रियों की सूची तैयार की है इसमें आपको सभी Construction Material Names पढ़ने को मिल जाएंगे। 

Definition Of Construction Items – भवन निर्माण सामग्री की परिभाषा 

किसी भवन को तैयार करने में जिन भी वस्तुओं जैसे ईट, पत्थर, चूना, सीमेंट, मिट्टी, रेता, पानी सामग्रियों का उपयोग होता है उन्हें Construction Items कहते हैं भवन निर्माण सामग्री को Building Materials, Construction Materials के नाम से भी जाना जाता है। 

All Construction Items Names In Hindi – Construction Ka Saman

ItemHindi Meaning
Bricksईंटें
Cementसीमेंट
Concreteकंक्रीट
Steel Barsस्टील बार
Sandरेत
Gravelकंकड़
Tilesटाइल्स
Roofछत
Wallsदीवारें
Doorsदरवाजे
Windowsखिड़कियाँ
Foundationनींव
Pillarsस्तंभ
Beamsबीम
Columnsस्तंभ
Stairsसीढ़ियाँ
Elevatorलिफ्ट
Rampsरैंप
Roofing Sheetsछत की शीटें
Paintपेंट
Plasterप्लास्टर
Insulationइन्सुलेशन
Flooringफ़्लोरिंग
Plumbingप्लंबिंग
Electrical Wiringइलेक्ट्रिकल वायरिंग
Lightingरोशनी
Plumbing Fixturesप्लंबिंग सामग्री
Windowsillsखिड़की की पट्टी
Balconyबालकनी
Fenceबाड़
Gatesगेट्स

Conclusion : एक घर को बनाने में जितने भी बिल्डिंग मैटेरियल्स का इस्तेमाल होता है आप उन सभी Construction Item Ke Naam जान सकते हैं जो सिविल इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह Building Materials पोस्ट उपयोगी हो सकते हैं। 

FAQs About Construction Item Names In Hindi

Q1. 10 भवन निर्माण सामग्रियों के नाम बताइए ?

Ans : ईटा, पत्थर, रेता, पानी, सीमेंट, छड़, वाइट सीमेंट, बीम, रैंप,बाड़, टाइल्स

Q2. भवन निर्माण सामग्री बजरी को क्या कहते हैं ?

Ans : भवन निर्माण में लगने वाली बजरी को इंग्लिश में Gravel कहते हैं। 

Q3. मकान बनाने वाले डामर को इंग्लिश में क्या कहते हैं ?

Ans : डामर को इंग्लिश में Bitumen कहते हैं। 

Leave a Comment