Directions Names In Hindi & English – दिशाओं के नाम

Direction Names In Hindi – प्राथमिक कक्षाओं में छात्रों ने दिशाओं के बारे में जरूर पढ़ा होगा, मुख्य प्रकार से लोग चार प्रकार की दिशाओं के नाम जानते होंगे, लेकिन इनके अलावा और दिशाएं भी होती हैं जिनके नाम हम इस पेज Direction Names In Hindi पर जानेंगे, दिशाएं क्या होती हैं, और कैसे हम किसी दिशा का पता लगा सकते हैं कि कौन सी दिशा का नाम क्या है। 

Definition Of Direction In Hindi – दिशा की परिभाषा

दिशाएं मुख्य रूप से चार प्रकार की होती है पूरब दिशा, पश्चिम दिशा, उत्तर दिशा और दक्षिण दिशा लेकिन इनके अलावा 6 दिशाएं और होती है जिसमे उत्तर पूरब, दक्षिण पूरब दिशाएं शामिल होती है,

दिशा एक ऐसी डिग्री एंगल बनाते हैं जो किसी दिशा की ओर इशारा करती है उदाहरण के लिए “पूर्व दिशा” जहां से सूरज उगता है और “पश्चिम दिशा” जहां पर सूरज डूबता है। 

Direction Names In Hindi – Disha Ke Naam Hindi Me

#Direction Names In Hindi Direction Names In English दिशा का उच्चारणदिशा दर्शक चिन्ह
01उत्तरNorthनॉर्थN
02दक्षिणSouthसाउथ S
03पूर्वEastईस्ट E
04पश्चिमWestवेस्टW
05उत्तर-पूर्वNorth-Eastनॉर्थ-ईस्टNE
06दक्षिण-पूर्वSouth-Eastसाउथ-ईस्टSE
07उत्तर-पश्चिमNorth-Westनॉर्थ-वेस्टNW
08दक्षिण-पश्चिमSouth-Westसाउथ-वेस्टSW
09ऊपरUpअप
10नीचेDownडाउन

16 Direction Names In Hindi With Compass 

यदि किसी के पास कंपास है तो वह Compass की मदद से 16 दिशाओं के बारे में जान सकता हैं यह कंपास मैग्नेटिक पर काम करते हैं जो दिशाओं के बारे में जानकारी देती है :

Compass Point NameAbbreviation Name
North (उत्तर)N (उ.)
Northeast (उत्तर-पूर्व)NE (उ.पू.)
Northwest (उत्तर-पश्चिम)NW (उ.प.)
North-northeast (उत्तर-उत्तर-पूर्व)NNE (उ.उ.पू.)
North-northwest (उत्तर-उत्तर-पश्चिम)NNW (उ.उ.प.)
East (पूर्व)E (पू.)
East-northeast (पूर्व-उत्तर-पूर्व)ENE (पू.उ.पू.)
East-southeast (पूर्व-दक्षिण-पूर्व)ESE (पू.द.पू.)
South (दक्षिण)S (द.)
Southeast (दक्षिण-पूर्व)SE (द.पू.)
Southwest (दक्षिण-पश्चिम)SW (द.प.)
South-southeast (दक्षिण-दक्षिण-पूर्व)SSE (द.द.पू.)
South-southwest (दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम)SSW (द.द.प.)
West (पश्चिम)W (प.)
West-northwest (पश्चिम-उत्तर-पश्चिम)WNW (प.उ.प.)
West-southwest (पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम)WSW (प.द.प.)

Conclusion – पूर्व, पश्चिम  उत्तर, दक्षिण दिशा के अलावा 45 डिग्री एंगल पर चार दिशाएं और बनती है जिन्हें हम तिरछी दिशा भी कहते हैं इन सभी दिशाओं के नाम इस पेज “Disha Ke Naam Hindi Me” मौजूद है जिसे आपको जनरल नॉलेज लिए जरूर पढ़ना चाहिए। 

FAQs About Direction Names In Hindi

Q1. चार दिशाओं के नाम बताइए ?

Ans : चार दिशाओं के नाम है पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण

Q2. चार दिशाओं का पता कैसे लगा सकते हैं ?

Ans : चार दिशाओं का पता लगाने के लिए जहां से सूरज उगता है वह पूर्व दिशा होती है और जहां पर डूबता है पश्चिम उसके दाहिनी ओर दक्षिण और बाई और उत्तर दिशा होती है। 

Q3. पूर्व दिशा को इंग्लिश में क्या कहते हैं ?

Ans : पूर्व दिशा को इंग्लिश में East direction कहते हैं

Leave a Comment