एक ब्लागिंग वेबसाइट से हम कितना कमा सकते हैं अक्सर यह नए लोगों का सवाल रहता है, जब होगा किसी बड़ी वेबसाइट जो आपको ब्लोइंग शुरू करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं क्योंकि उनकी कमाई प्रतिमा लाखों में होती है हम इस वेबसाइट से कितना कमाते हैं यह ले जाना एक प्रेरणा की तरह हो सकता है लोग इंटरनेट पर सर्च भी करते होंगे
Hindivaranmala Income Proof
इसलिए हमने यह पेज बड़ी समझदारी से तैयार किया है जहां आप जानेंगे Hindivaranmala.in की सबसे पहली कमाई कब हुई, पहली कमाई से हमने क्या खर्च किया, और हम प्रतिमान कैसे इसमें और बेहतर होते चले गए
Hindivarnamala.in Blog Income Strategy & Resources
हर ब्लॉगर ब्लोइंग से कमाई करने के लिए कई प्रकार के तरीका का उपयोग करता है, हम इस वेबसाइट पर सबसे ज्यादा कमाई Google Adsense की मदद से करते हैं जो अधिकतर ब्लॉगर का तरीका है जो आसान भी है,
गूगल एडसें से कमाई करने के लिए आपका वेबसाइट पर अभी ट्रैफिक का होना जरूरी है तभी आप अच्छा पैसा कमाने के बारे में सोच सकते हैं, Blogging से पैसे कमाने के लिए हमारी पहली कमाई का साधन गूगल एडसें जीता उसके अलावा
- Affiliate Income
- Sponserships, Advertise
- Sell Courses
- Sell Backlinks
- Paid Guest Posting
Hindivarnamla.in 75% कमाई Google Adsense होती है बाकी 25% Affiliate Income और अदर Others Resources आते हैं
Hindivarnamala.in First Blog Income Report
यह जाना आपके लिए काफी रुचि वाला होगा कि Hindivarnamala.in की सबसे पहले कमाई कब और कितनी हुई, क्योंकि यह आसान नहीं होता, Hindivarnamala.in First Income 2017 कि मैं हुई थी, जिसको कमाने में डेढ़ 2 साल और लग गए जो काफी मुश्किल से भरे थे 150$ के करीब थे और यह 150 डॉलर मुझे लाखों रुपए से काम नहीं लग रहे थे
Expenses From My First Blog Income Report
हिंदी वर्णमाला वेबसाइट से पहली कमाई होने के बाद मैं उन जरूरी खर्चों में उन पैसे को लगाया जहां उनकी शक्ति जरूरत थी ताकि मैं और बेहतर से लोगों के साथ है जानकारी शेयर कर पाऊं और अपने अनुभव को और बेहतर कर पाऊं इसके लिए मैंने Hindivarnamala.in वेबसाइट को और बेहतर बनाने के लिए कुछ खर्च किए जिनमें सब शामिल था
- Paid Themes
- Paid Tools & Site Analyzer
- Best Hosting
- Paid Plugins
- Professional Email
Additional Hindivaranmala.in Monthly Income Reports
कैसे हमने इस वेबसाइट के साथ हर साल बेहतर जानकारी देने के साथ अपने Blog Income को बढ़ाया जो लोग कोई प्रेरणा देती है कि यदि आप एक जिद्दी इंसान हैं तो आप भी यह सब का सकते हैं जो मैंने पाया है,
2021 | Total Income (in $) |
January | $60 |
February | $400 |
March | $690 |
April | $930 |
May | $679 |
June | $850 |
July | $795 |
August | $985 |
September | $1140 |
October | $1670 |
November | $2071 |
December | $2096 |
हमने और भी कई वेबसाइट उतरे जीत हासिल की है और आज भी उसे पर कम कर रहे हैं और वह भी हमारे एक अच्छी बच्चे आय का साधन है उन वेबसाइट से हम कितना कमाते हैं
अपनी उन पर क्लिक करके Income Report दे सकते हैं
- HindiBlogger.com Income Report
- Hindialphabet.com Income Report
- Hindivaranmala.com Income Report
- Rahuldigital.com Income Report
- Bloggingideas.com Income Report
- Rankexcel.com Income Report
- Techglobal360.com Income Report
- Bloggingjobs.com Income Report