Nakshatra Names – 27 नक्षत्रों के नाम

Nakshatra Names In Hindi – ज्योतिष शास्त्र पर विश्वास रखने वालों ने ग्रह, नक्षत्र के बारे में तो जरूर सुना होगा क्योंकि ज्योतिष शास्त्रों में इसका महत्वपूर्ण योगदान है, जब हम किसी ज्योतिषी को अपने बारे में बताते हैं तो वह हमारे ग्रह, नक्षत्र को देखकर हमारे बारे में जानकारी देते है क्या आप जानते हैं कि कुल नक्षत्र कितने होते हैं ?

यदि नहीं तो आप सही पेज पर हैं यहां पर हम 27 Nakshatra Ke Naam, नक्षत्र की तारासंख्या और नक्षत्र के चिन्ह बता रहे हैं। 

Definition Of Nakshatra In Hindi – नक्षत्र की परिभाषा 

जब भी कोई अंतरिक्ष विज्ञान की बातें करता है तो उसमें सबसे पहले ग्रह, नक्षत्र का नाम आता है ग्रह नक्षत्र चंद्रमा की घूमने की परिक्रमा और पृथ्वी की परिक्रमा के आधार पर यह 27 समूह के बीच से गुजरता है और इन 27 समूहों को ही Nakshatra कहा जाता है। अथार्त हम कह सकते हैं कि वह सितारे जिसमें चंद्रमा 27 समूह के बीच से गुजरे, वह 27 नक्षत्र कहलाते हैं। 

27 Nakshatra Names In Hindi – Nakshatra Ke Naam

नंबरनक्षत्रनक्षत्र भगवान ग्रह स्वामी
1अश्विनीअश्विन कुमारकेतु
2भरणीभगवान यमशुक्र
3कृतिकाअग्निरवि
4रोहिणीब्रह्माचांद
5मृगाशिरासोममंगल ग्रह
6आर्द्ररुद्रराहु
7पुनर्वासुअदितिबृहस्पति
8पुष्यबृहस्पतिशनि ग्रह
9अश्लेषासर्प या नागाबुध
10माघपितरों या पूर्वजोंकेतु
11पूर्व फाल्गुनीआर्यमनशुक्र
12उत्तर फाल्गुनीभागरवि
13तकसविती या सूर्यचांद
14चित्रात्वस्तर या विश्वकर्मामंगल ग्रह
15स्वातिवायुराहु
16विशाखाइंद्र और अग्निबृहस्पति
17अनुराधामित्राशनि ग्रह
18ज्येष्ठइंद्रबुध
19मूलानिरतिकेतु
20पूर्व आषाढ़क्याशुक्र
21उत्तर आषाढ़विश्वेदेवारवि
22श्रवणविष्णुचांद
23धनिष्टआठ वसुमंगल ग्रह
24शतभीषवरुणराहु
25पूर्व भाद्रपदअजयकपाड़ाबृहस्पति
26उत्तर भाद्रपदअहिर्बुध्न्यशनि ग्रह
27रेवतीपूशाबुध
28Abhijit (अतिरिक्त नक्षत्र)ब्रह्माबुध या केतु

Nakshatra Ke Naam – तारासंख्या, आकृति और पहचान 

नीचे टेबल के माध्यम से सभी नक्षत्रों के नाम, उनके तारा संख्या और उनकी पहचान के लिए उनकी आकृति बताई गई है आप आकृति के माध्यम से भी नक्षत्र का पता लगा सकते हैं :

नक्षत्रतारासंख्याआकृति और पहचान
अश्विनीघोड़ा
भरणीत्रिकोण
कृत्तिकाअग्निशिखा
रोहिणीगाड़ी
मृगशिराहरिणमस्तक
आर्द्राउज्वल
पुनर्वसु५ या ६धनुष या धर
पुष्य१ वा ३माणिक्य वर्ण
अश्लेषाकुलावचक्र
मघाहल
पूर्वाफाल्गुनीखट्वाकार X उत्तर दक्षिण
उत्तराफाल्गुनीशय्याकारX उत्तर दक्षिण
हस्तहाथ का पंजा
चित्रामुक्तावत् उज्वल
स्वातीकुंकुं वर्ण
विशाखा५ व ६माला
अनुराधाजलधारा
ज्येष्ठाकुंडल
मुल९ या ११सिंह की पूँछ
पुर्वाषाढाहाथी का दाँत
उत्तरषाढासूप
श्रवणबाण
धनिष्ठा प्रवेशमर्दल बाजा
शतभिषा१००मंडलाकार
पूर्वभाद्रपदभारवत्
उत्तरभाद्रपददो मस्तक
रेवती३२मछली

Conclusion – हम हमेशा ज्योतिष और पंडितों से सुनते हैं कि ग्रह, नक्षत्र सही नहीं चल रहे। यह वही ग्रह नक्षत्र होते हैं जो व्यक्ति के जन्म नक्षत्र होते हैं इस पेज Nakshatra Names पर सभी Nakshatra Ke Naam बताए गए हैं जहां से आप अपना नक्षत्र भी पता कर सकते हैं।

FAQs About Nakshatra Names In Hindi 

Q1. सबसे शुभ नक्षत्र कौन सा होता है

Ans : सभी नक्षत्रों में से “पुष्य नक्षत्र” शुभ नक्षत्र माना गया है इन्हें नक्षत्र में आप सोना, चांदी और नए सामान की खरीद कर सकते हैं। 

Q2. भारत में कुल कितने नक्षत्र हैं ?

Ans : भारत में कुल 27 नक्षत्र हैं, जब चंद्रमा 27 सितारों के बीच से गुजरता है तो वही समूह नक्षत्र होते हैं। 

Q3. 27 नक्षत्रों के नाम कौन कौन से हैं?

Ans : उत्तरा नक्षत्र, राक्षस नक्षत्र, कृतिका, अश्लेषा, देव नक्षत्र अश्विनी, ज्येष्ठ, मूल, धनिष्ठा, मृगशीर्ष, पुनर्वसु, पुष्य, हस्त, स्वाति, अनुराधा, रेवती, नक्षत्र भरणी, रोहिणी, आर्द्रा, श्रवण पूर्वा,, माघ, चित्रा, विशाखा, और शतभिषक नक्षत्र।

Leave a Comment