30+ Vehicle Names In Hindi & English – वाहनों के नाम

Vehicle Names In Hindi – हम सड़कों पर कई तरह के वाहन देखते होंगे, कुछ बड़े तो कुछ छोटे। वाहन जैसे बस, ट्रक, कार, मोटरसाइकिल आदि इन सभी वाहनों का उपयोग आवा – जाई करने के लिए किया जाता है,बदलते समय के अनुसार वाहनों का उपयोग अलग-अलग कार्यों में किया जा रहा है व्यापार में इसका बड़ा योगदान है, आज हम यहां Vehicle Names In Hindi पर सभी वाहनों के नाम अंग्रेजी और हिंदी में जानेंगे जहां आपको बड़े वाहनों के नाम, छोटे वाहनों के नाम पढ़ने को मिलेंगे। 

Definition Of Vehicle In Hindi – वाहन की परिभाषा 

पुराने समय को लोग आवा – जाही करने के लिए बैलगाड़ी, घोड़ागाड़ी का उपयोग करते थे लेकिन आज के समय में मोटरसाइकिल, साइकिल का करते है, इन आवा – जाही के साधनों को इंग्लिश में Vehicle कहते हैं यह सभी यातायात साधन कहलाते हैं, यातायात साधन के उदाहरण है जैसे मोटरसाइकिल, का,र बस, ट्रक आदि। 

Vehicle Names List In Hindi – Vahan Ke Naam

1Vehicleव्हिकलवाहन
2Bicycleबायसिकलसाइकिल
3Bikeबाइकमोटर साइकिल
4Scooterस्कूटरस्कूटर
5Carकारमोटर कार
6Trainट्रेनरेलगाड़ी
7Busबसबस
8Minibusमिनी बसछोटा बस
9Truckट्रकट्रक
10Tractorट्रैक्टरट्रैक्टर
11Jeepजीपजीप गाड़ी
12Auto rickshawऑटो रिक्शाऑटो रिक्शा
13Aeroplaneएरोप्लेनविमान/हवाई जहाज
14Helicopterहेलीकॉप्टरहेलीकॉप्टर
15Shipशिपसमुंद्री जहाज
16Boatबॉटनाव/नौका
17Bullock Cartबुलॉक कार्टबैलगाड़ी
18Horse carriageहोर्स कैरिजघोड़ागाड़ी
19Vanवैनवैन गाड़ी
20Ambulanceजएम्बुलेंसरोगी वाहन
21Fire truckफायर ट्रकदमकल
22Craneक्रेनभारोत्तोलन यंत्र
23Concrete Mixerकंक्रीट मिक्सरकंक्रीट मिक्सर
24Auto rickshawऑटो रिक्शाऑटो रिक्शा

Conclusion – कार, मोटरसाइकिल और बस के अलावा भी कई तरह के Motor Gadi होती हैं जिनके नाम आप यहां Vehicle Names In Hindi पर पढ़ सकते हैं जहां उनके इंग्लिश और हिंदी दोनों नाम मौजूद है। 

FAQs About Vehicle Names In Hindi 

Q1. 10 यातायात साधनों के नाम बताइए ?

Ans : कार, ट्रेक्टर, बैन, जीप, मोटरसाइकिल, ऑटो रिक्शा, ट्रक, स्कूटर, नौका, हवाई जहाज

Q2. रोगी वाहन को इंग्लिश में क्या कहते हैं ?

Ans : रोगी वाहन को इंग्लिश में एंबुलेंस कहते हैं जिसमे मरीजों को लेकर जाते है। 

Q3. पांच बड़ी गाड़ियों के नाम बताइए ?

Ans : रेलगाड़ी, बस, क्रेन, थ्रिलर और ट्रैक्टर। 

Leave a Comment