Drink Names In Hindi & English – पेय पदार्थों के नाम

Drink Names In Hindi – मनुष्य अपने दैनिक जीवन में किसी न किसी पर पेय – पदार्थ का सेवन जरूर करता है फिर चाहे वह चाय हो, कॉफी हो या कोई कोल्ड ड्रिंक। पेय पदार्थ में सबसे ज्यादा दिए जाने वाला पदार्थ कोल्ड ड्रिंक और चाय है, 

गर्मी हो या सर्दी Cold Drink और चाय हमेशा लोग पीना पसंद करते हैं आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम सभी Drinks Ke Naam जानेंगे, जिसमे आपको सभी पेय पदार्थों के अंग्रेजी और हिंदी नाम पढ़ने को मिल जाएंगे। 

Definition Of Drink In Hindi – पेय पदार्थों की परिभाषा 

भारत में लोग ड्रिंक के रूप में सबसे ज्यादा कोकोकोला का सेवन करते हैं यह सबसे ज्यादा बिकने वाला ड्रिंक है, कोल्ड ड्रिंक को सॉफ्ट ड्रिंक भी कहते हैं यह एक मीठा जल की तरह है जो गले में थोड़ा लगता है लेकिन पीने में मजेदार होता है Drinks में कई पेय पदार्थ शामिल है लस्सी, रुआवज़ा, चाय, जूस आदि जो पानी में घुल कर बने है और लिक्विड है वह पेय पदार्थ में आते है।

Drink Names In Hindi – Drinks Ke Naam

Sr.English NameHindi Name
1.Teaचाय
2.Coconut waterनारियल पानी
3.Frootiफ्रूटी
4.Cold Coffeeकोल्ड कॉफी
5.Green Teaग्रीन टी
6.Mango Juiceआम का जूस
7.Sugarcane Juiceगन्ने का जूस
8.Pomegranate Juiceअनार का जूस
9.Soda Waterसोडा वॉटर
10.Milk Shakeमिल्क शेक
11.Mazaमाजा
12.Cocacolaकोकाकोला
13.Ice Golaआइस गोला
14.Lemon Waterनींबू पानी
15.Dahi Lassiदही लस्सी
16.Cold Waterठंडा पानी
17.Rooh Afzaरूह अफजा
18.Cold Teaशीतल चाय
19.Limcaलिम्का
20.Sliceस्लियस
21.Pepsiपेप्सी
22.Mirandaमिरांडा
23.Mountain Dewमाउंटेन ड्यू
24.Fentaफेंटा
25.Thumbs UPथमस् अप
26.Beetroot Juiceचुकंदर का जूस
27.Orange Juiceसंतरा का जूस
28.Sweet Lime Juiceमौसंबी का जूस
29.Mango Keri Juiceकच्चा आम का जूस
30.Carrot Juiceगाजर का जूस
31.Bottle Gourd Juiceलौकी का जूस
32.Bitter gourd Juiceकरेला का जूस
33.Coffeeकॉफी
34.Minute Maidमिनट मेड
35.Rasnaरसना
36.Chaasछाछ
37.Aam Pannaआम पन्ना
38.Sattu Sharbatसत्तू शरबत
39.Butter Milkछाछ
40.Thandaiठंडाई
41.Real Juiceअसली रस
42.Sting Energy Drinkस्टिंग एनर्जी ड्रिंक
43.Milkदूध
44.Spinach Juiceपालक का जूस
45.Cucumber Juiceखीरा का जूस

Conclusion : यदि हम पेय पदार्थ की बात करें तो उसमें कई सारे पेय पदार्थ आते हैं जैसे कोकोकोला, लस्सी, कॉफी, आप इन सभी पीने वाले पदार्थों के नाम इस पेज “Drinks Names in Hindi” पर जान सकते हैं। 

FAQs About Drink Names In Hindi

Q1. 10 पेय पदार्थ के नाम बताइए ?

Ans : चाय, कॉफी, लस्सी, कोकोकोला, फ्रूटी, नींबू पानी, शिकंजी, रुआबजा, छाछ, रसना, मिल्क शेक, सोडा।

Q2. भारत का नंबर वन कोल्ड ड्रिंक कौन सा है ?

Ans : भारत का नंबर वन कोल्ड ड्रिंक कॉक है जिसे सबसे ज्यादा लोग पसंद करते हैं। 

Q3. गर्मी में पिए जाने वाले शीतल पदार्थों के नाम बताइए ?

Ans : कोकोकोला, शिकंजी, कोल्ड कॉफी। 

Leave a Comment