Meat Names In Hindi & English – मांस के नाम

Meat Names In Hindi – भारत एक ऐसा देश है जो भी व्यंजनों के लिए बहुत प्रचलित है यहां पर तरह-तरह के भोजन और व्यंजन बनाए जाते हैं फिर चाहे वह शाकाहारी हो या मांसाहारी। यह दोनों तरह की भोजन के लिए प्रचलित है, एक तरफ मांसाहारी भोजन जिसे लोग बड़े आनंद के साथ खाना पसंद करते हैं जिसमें बकरे का मीट, मुर्गी का मीट आदि शामिल है। 

इन मीट के अलावा भी कई मांसाहारी भोजन होते हैं जिनके नाम Meat Names In Hindi पेज पर बताए गए हैं। 

Definition Of Meat In Hindi – गोश्त की परिभाषा

सभी मांसाहारी भोजन में गोश्त होता है जिन्हें Meat कहते हैं इन गोश्त में बकरे का गोश्त, मुर्गी का गोश्त, भेड़ का गोश्त होता है जिन्हें इंग्लिश में Meat कहते हैं। क्योंकि यह किसी जानवर की गोश्त होता है इसलिए यह मांसाहारी भोजन में आता है। 

Meat Names In Hindi – Meat Ke Naam

HindiHinglishEnglish
मांस/गोश्तMaans/GoshtMeat
मुर्गा/मुर्गी का माँसMurga/Murgi ka maansChicken
मछली का माँसMachhli ka maansFish meat
बकरे का माँसBakre ka maansGoat meat/Chevon/Mutton
भैड़ का माँसBhaid ka maansMutton
गौमांसGaumansBeef
भैंस का माँसBhains ka maansCarabeef
बछ़डे का माँसBachhde ka maansVeal
मेमने का माँसMemne ka maansLamb meat
बटेर का माँसBater ka maansQuail meat
बत्तख का माँसBattakh ka maansDuck meat
केकड़े का माँसKekde ka maansCrabmeat
हिरण का माँस/मृगमाँसHiran ka maans/ MragmaansVenison
सुअर का माँसSuar ka maansPork
जंगली सुअर का माँसJungli Suar ka maansWild boar meat
सुअर का नमकीन माँसSuar ka namkeen maansBacon
सुअर की पिछली टाँग का माँसSuar ki pichhli tang ka maansHam
घोड़े का माँसGhode ka maansHorse meat/Horse flesh

Conclusion : इंग्लिश शब्दावली में सुधार करने के लिए मांसाहारी भोजन के अंग्रेजी और हिंदी नाम यहां बताए गए हैं, यदि कोई पूछे कि बकरे के मीट को अंग्रेजी में क्या कहते हैं तो आप उनके अंग्रेजी नाम बता पाएंगे। 

FAQs About Meat Names In Hindi

Q1. 10 मीट के नाम बताइए ?

Ans : बकरे का मीट, मुर्गे का मीट, भेड़ का मीट,भैंस का माँस, गौमांस, 

Q2. भारत में सबसे ज्यादा खाए जाने वाला मीट कौन सा है ?

Ans : भारत में सबसे अधिक खाए जाने वाला मीट चिकन है। 

Q3. भारत में मटन कौन सा मांस है?

Ans : भारत में भेड़ और बकरी के मांस को मटन कहते है 

Leave a Comment