Month Names In Hindi & English – 12 महीनों के नाम

Month Names In Hindi – अधिकतर लोग यह जानते हैं कि एक वर्ष में कुल 12 महीने होते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी होंगे जो नहीं जानते की महीनों के नाम कितने होते है, अपनी जनरल नॉलेज के लिए और बच्चों को 12 Month के बारे में ज्ञान होना चाहिए,

हमने इस पेज “Month Names In Hindi & English पर सभी Mahino Ke Naam और हिंदू कैलेंडर के अनुसार Mahino Ke Naam बताए हैं। 

Month Ke Naam Hindi Me – 12 महीनों के नाम

मास के नाम जानने के लिए लोग इंटरनेट पर “महीनो के नाम जनवरी, फरवरी” कीवर्ड सर्च करते रहते हैं ऐसे ही जानकारी के लिए यहां पर Month Ke Naam अंग्रेजी और हिंदी भाषा में शेयर किए गए हैं यहां आपको संस्कृत में भी Mahino Ke Naam बताए गए हैं। 

Month Names In Hindi And English – 12 महीनों के नाम

क्र.सं.Englishहिंदीदिन
1Januaryजनवरी31
2Februaryफरवरी28 / 29
3Marchमार्च31
4Aprilअप्रैल30
5Mayमई31
6Juneजून30
7Julyजुलाई31
8Augustअगस्त31
9Septemberसितम्बर30
10Octoberअक्टूबर31
11thNovemberनवम्बर30
12thDecemberदिसम्बर31

Hindu Calendar Month Names In Hindi

पुराने समय के लोग 12 महीनों के नाम जनवरी-फरवरी से नहीं पुकारते थे, क्योंकि वह हिंदू कैलेंडर के अनुसार महीनो के नाम याद किया करते थे, वह सभी संस्कृत महीनो के नाम होते थेआप यहाँ संस्कृत भाषा में Mahino Ke Naam देख सकते हैं।

संस्कृतहिन्दी
चैत्र:चैत्र
वैशाख:वैशाख
ज्येष्ठ:ज्येष्ठ
आषाढ़:आषाढ़
श्रावण:श्रावण
भाद्रपद:भाद्रपक्ष
आश्विन:आश्विन
कार्तिक:कार्तिक
मार्गशीर्ष:मार्गशीष
पौष:पौष
माघ:माघ
फाल्गुन:फाल्गुन

Conclusion – पुराने समय के अनुसार देखा जाए तो महीनो को दो पक्षों में बांटा गया है पहले कृष्ण पक्ष और दूसरा शुक्ल पक्ष, यहां आप महीनो के अंग्रेजी, हिंदी और संस्कृत नाम देख सकते हैं जो बच्चों के लिए और अपनी जनरल नॉलेज के लिए महत्वपूर्ण है। 

FAQs About Month Names In Hindi

Q1. 12 महीने में कुल कितने दिन होते हैं?

Ans :12 महीने में 365 या 366 दिन होते हैं। 

Q2. 30 दिनों के कितने महीने होते हैं ?

Ans : 30 दिनों वालेचार महीने होते हैं – अप्रैल, जून, सितम्बर, नवम्बर

Q3. पहला और आखरी महीना कौन सा होता है ?

Ans : पहला जनवरी और आखरी महीना दिसंबर का होता है।

Leave a Comment