All Mountain Names In Hindi & English – पर्वतो के नाम इंग्लिश और हिंदी में

Mountain Names In Hindi – भारत में कई सारे पहाड़ और पर्वत है जो भारत की सुंदर घटिया कहलाती हैं, Parvato Ke Naam जानने के लिए लोग इंटरनेट पर Mountain Names सर्च करते रहते हैं,

पर्वत किसी भी जन्नत से कम नहीं होते, यह हरे भरे बड़े-बड़े वृक्ष आसमान को छूता हुआ पर्वत देखने में बहुत मनमोहक लगता है। यहां पर हमने सभी पर्वतों के नाम इंग्लिश और हिंदी भाषा में बताएं हैं। 

Definition Of Mountain In Hindi – पर्वत की परिभाषा 

पर्वत एक ऊंची और मनमोहक चोटी है जो मिट्टी और चटानो से मिलकर बनी हैं “माउंट एवरेस्ट” माउंटेन का नाम आपने जरूर सुना होगा, जो की दुनिया का सबसे बड़ा पर्वत है जिसकी ऊंचाई समुद्र तल से मापी जाती है,यह एक ऐसा माउंटेन है जिसकी विशालता के बारे में सभी लोग जानते हैं। पृथ्वी का जो कठोर भाग होता है उसे चट्टान या पर्वत कहते हैं। 

Mountain Names List In Hindi – Parvat Ke Naam

Sr.No.Mountain Names List In English Mountain Names List In Hindi
1.Aravaliअरावली
2.Vindhyachalविंध्याचल
3.Nilgiriनीलगिरि
4.Himalayaहिमालय
5.Karakoram (K2)काराकोरम
6.Kangchenjungaकंचनजंघा
7.Makaluमकालू
8.Dhaulagiriधौलागिरी
9.Eastern Ghatsपूर्वी घाट
10.Western Ghatsपश्चिमी घाट
11.Satpuraसतपुड़ा
12.Annapurnaअन्नपूर्णा
13.Nanga Mountनंगा माउंट
14.Lhotseल्होत्से
15.Cho Oyuचो ओयू
16.Manasluमनास्लू
17.Gasherbrumगाशरब्रूम
18.Gyachung Kangग्याचुंगकांग
19.Khasi and Jaintiaखासी जयंतिया
20.Kametकामेत पर्वत
21.Guru Shikharगुरू शिखर
22.Mount Abuमाउंट आबू
23.Vindhya Rangeविन्‍ध्‍य पर्वत
24.Parasnathपारसनाथ पहाड़ी
25.Anaimalai Hillsअन्‍नामलाई पहाड़ी
26.Nanda Devi Mountainनंदा देवी पर्वत
27.Anamudee Mountainअनामुदी पर्वत
28.Kailash Mountainकैलाश पर्वत
29.Sandakphoo Mountainसंदक्फू पर्वत

Conclusion – बैंकिंग और यूपीएससी जैसी परीक्षाओं में पहाड़ों के नाम, पर्वतों के नाम जैसे सवाल आते रहते हैं जो सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उन्हें यह पर्वतों के नाम के बारे में जानकारी होनी चाहिए। 

FAQs About Mountain Names In Hindi 

Q1. पर्वतों के नाम बताइए ?

Ans : अरावली, विंध्याचल, नीलगिरि, हिमालय, काराकोरम, कंचनजंघा, मकालू, धौलागिरी, पूर्वी घाट, सतपुड़ा

Q2. दुनिया का सबसे बड़ा पर्वत कौन सा है ?

Ans : माउंट एवरेस्ट, सबसे बड़ा पर्वत है जिसकी ऊंचाई 8,848 मीटर है 

Q3. भारत का सबसे पवित्र माउंटेन कौन सा है ?

Ans : माउंट कैलासा, भारत का सबसे पवित्र पर्वत माना गया है। 

Leave a Comment