All Subject Names In Hindi – सभी विषयों के नाम हिंदी और इंग्लिश में

Subject Names In Hindi – जैसे-जैसे हम कक्षाओं को आगे पार करते जाते हैं, हमको अलग-अलग विषय पर पढ़ाई करनी होती है जैसे नर्सरी, एलजी और यूकेजी कक्षाओं में एक ही सब्जेक्ट होते हैं लेकिन धीरे-धीरे उन सब्जेक्ट के पाठ और अध्ययन को बढ़ाया जाता है। 

फिर कक्षा 1 से लेकर 10वीं तक लगभग वही सब्जेक्ट होते हैं बहुत ज्यादा बदलाव नहीं होता और 11वीं 12वीं में आपको अपने हिसाब से विषयों का चयन करना होता है, जिसमे आपको करिअर बनाना है। 

इस पेज Subject Names In Hindi पर हमने सभी विषयों के नाम अंग्रेजी और हिंदी में बताएं हैं जो प्रतियोगी और यूपीएससी जैसी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं उन्हें यह जनरल नॉलेज सवाल मालूम होने चाहिए कि कौन से क्लास में कौन-कौन से Subjects होते हैं। 

Definition Of Subject In Hindi – विषय की परिभाषा 

स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी जैसे एजुकेशन संस्थानों में जो पाठ और अध्याय पढ़ाते हैं, वह कौन से विषय हैं यह हमें Subject से पता लगता है, किसी Subject में केवल वही विषय का पाठ और अध्यायों का अध्ययन कराया जाता है जिस पर वह आधारित होता है, जैसे सामाजिक विज्ञान, गणित, हिंदी, पंजाबी आदि यह सभी सब्जेक्ट के नाम है। 

Subject Names List In Hindi – Subjects Ke Naam

Subject’s Name in EnglishSubject’s Name in Hindi
Accountsलेखा
Agricultureकृषि विज्ञान
Algebraबीजगणित
Anthropologyनृ विज्ञान
Archaeologyपुरातत्व विज्ञान
Architectureशिल्प कला
Arithmeticअंकगणित
Artsकला
Astrologyज्योतिष शास्त्र
Astronomyअंतरिक्ष विज्ञान
Biologyजीव विज्ञान
Botanyवनस्पतिशास्त्र
Businessव्यापार
Chemistryरसायन विज्ञान
Civicsनागरिक शास्त्र
Civil Engineeringजानपद अभियान्त्रिकी
Commerceवाणिज्य
Danceनृत्य
Economicsअर्थशास्त्र
Electric Engineeringविद्युत अभियान्त्रिकी
Engineeringअभियान्त्रिकी
Environmental Studiesवातावरण शिक्षा
Forestryवन विद्या
Geographyभूगोल शास्त्र
Geometryरेखागणित
Historyइतिहास
Journalismपत्रकारिता
Languageभाषा
Literatureसाहित्य
Material Scienceपदार्थ विज्ञान
Mathematicsगणित
Mechanical Engineeringयान्त्रिक अभियान्त्रिकी
Medicineआयुर्विज्ञान
Metallurgyधातु विज्ञान
Musicसंगीत कला
Paintingचित्र कला
Philosophyदर्शन शास्त्र
Physical Scienceशारीरिक विज्ञान
Physicsभौतिक विज्ञान
Political Scienceराजनीति विज्ञान 
Psychiatryमनोरोग चिकित्सा
Psychologyमनोविज्ञान
Public Administrationलोक प्रशासन
Social Scienceसामाजिक विज्ञान
Sociologyसमाज शास्त्र
Statisticsसांख्यिकी
Trignometryत्रिकोणमिति
Zoologyजंतु शास्त्र

Conclusion – जब छात्र 11वीं और 12वीं कक्षा में आता है तो वह अपने मुताबिक सब्जेक्ट का चयन कर सकता है यहाँ आपको Arts Subject Names, Science Subject Names, Commerce Subject Names के साथ कई Subjects Ke Naam अंग्रेजी और हिंदी में बताए है। 

FAQs About Subject Names In Hindi 

Q1. कॉमर्स स्ट्रीम में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं नाम बताइए

Ans : एकाउंटेंसी, बिजनेस स्टडीज, अर्थशास्त्र, अंग्रेज़ी, गणित, इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस, एंटरप्रेन्योरशिप। 

Q2. 10 सब्जेक्ट के नाम बताइए ?

Ans : हिंदी साहित्य, हिंदी व्याकरण, कला, कंप्यूटर, शारीरिक शिक्षा, सामाजिक विज्ञान, गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, उर्दू। 

Q3. भूगोल शास्त्र विषय को इंग्लिश में क्या कहते हैं ?

Ans : भूगोल शास्त्र विषय को अंग्रेजी में Geography कहते हैं। 

Leave a Comment