Taste Names In Hindi & English – स्वाद के नाम

Taste Names In Hindi – हम हर दिन अलग-अलग प्रकार के भोजन का सेवन करते हैं उनमें खाद्य पदार्थ और पेय पदार्थ शामिल होते हैं सभी भोजन का स्वाद एक समान नहीं होता, कुछ मीठे होते हैं, कुछ कड़वे होते तीखे होते हैं, कुछ स्पाइसी और कुछ नमकीन। 

मुंह का स्वाद बदलने के लिए लोग अलग-अलग प्रकार के स्वाद लेना पसंद करते हैं जैसे खाने के बाद कुछ मीठा खाना, लोग अधिक पसंद करते हैं क्योंकि इससे मुंह का Taste पूरी तरह से बदल जाता है। Taste मुख्य प्रकार से 6 होते हैं उन्ही Taste Ke Naam यहां बताए गए हैं

Definition Of Taste In Hindi – स्वाद की परिभाषा 

जब हम किसी भी प्रकार के भोजन का सेवन करते हैं तो उस खाने का जायका हमें बताता है कि वह खाना मीठा है, तीखा है, स्पाइसी है या नमकीन है यह सभी भोजन के स्वाद होते हैं यदि Khane Ka Swaad मीठा है तो वह मीठा टेस्ट होता है और यदि नमकीन है तो नमकीन। 

6 Taste Names In Hindi – Swaad Ke Naam

Tastes Name in HindiTastes Name in English 
मीठाSweet
कड़वाBitter
कसैलाStyptic
खट्टाSour
खाराSalty
चटपटाSpicy

Conclusion : बच्चों को छोटी कक्षाओं में Taste Names याद करवाए जाते हैं और होमवर्क में भी दिए जाते हैं Taste Names ना पता होने के कारण वह इनमें पीछे रह जाते हैं, वह इस पेज Taste Names In Hindi की मदद से सभी Swaad Ke Naam अंग्रेजी और हिंदी भाषा में पढ़ सकते हैं .

FAQs About Taste Names In Hindi

Q1. स्वाद कितने प्रकार के होते हैं ?

Ans : स्वाद 6 प्रकार के होते हैं मीठा, चटपटा, स्पाइसी, नमकीन, खट्टा, खारा .

Q2. तीखे खाने को इंग्लिश में क्या कहते हैं ?

Ans : तीखे खाने को इंग्लिश में स्पाइसी फूड कहते हैं .

Q3. मीठे खाद्य पदार्थों के नाम बताइए ?

Ans : मिठाई, जलेबी, सेवई, खीर, साबूदाना 

Leave a Comment