12 Zodiac Sign Names In Hindi & English – राशियों के नाम हिंदी में

Zodiac Sign Names In Hindi – शुरू से ही भारतीय संस्कृति ज्योति शास्त्रों में बहुत विश्वास रखती है ज्योतिष शास्त्रों में कुल 12 राशियां होती है, भारतीय संस्कृत में जब भी कोई शुभ काम किया जाता है 

तो राशि का अध्ययन हमेशा किया जाता है, उन राशियों में देखा जाता है कि व्यक्ति का जन्म स्थान, जन्म तिथि जन्म समय के आधार पर एक बढ़िया समय निर्धारित किया जाता है जिसमे वह शुभ काम कर सकते हैं। 

ज्योतिष शास्त्रों में कुल 12 राशियां होती है उन सभी 12 Rashiyon Ke Naam इस पेज “Zodiac Sign Names In Hindi” पर अंग्रेजी और हिंदी नाम बताए गए हैं। 

Definition Of Zodiac Sign In Hindi – राशि की परिभाषा हिंदी में 

राशि एक ऐसा राशिचक्र है जिसमे तारे, ग्रह और नक्षत्र के आधार पर वर्तमान और आने वाले भविष्य की कल्पना की जाती है और यह सभी राशियों में ग्रह, नक्षत्र द्वारा पता लगाया जाता है। ज्योतिष शास्त्रों में 12 राशि होती है इसमें, मिथुन राशि, मेष राशि, कुंभ राशि, कन्या राशि आदि शामिल है इन राशियों के चक्र को ही Zodiac Signs कहते हैं। 

Zodiac Signs With Symbol & Pictures

भारतीय संस्कृति के ज्योतिष शास्त्रों में 12 राशियों के अलग-अलग Symbol होते हैं जिसे राशि चिन्ह भी कहा जाता है, यह राशि चिन्ह आपको यह बताते हैं कि हर राशि एक दूसरे से अलग हैं, हर राशिचिन्ह का अपना एक अलग महत्व है।

हर नाम वाले इंसान की राशि अलग-अलग होती है यह निर्भर करता है कि उस व्यक्ति का नाम किस अक्षर से शुरू होता है। आप यहां पर सभी राशियों के चिन्ह देखकर उनकी पहचान कर सकते है।  

12 Zodiac Signs Names In Hindi – Rashiyon Ke Naam

Sr.Rashi Name In EnglishRashi Name In HindiImages
1.Aries (अरीस)मेषAries
2.Taurus (तौर्स)वृषभTaurus
3.Gemini(जेमिनी)मिथुन वाहनGemini
4.Cancer (कैंसर)कर्कCancer
5.Leo (लिओ)सिंहLeo
6.Virgo (विर्गो)कन्याVirgo
7.Libra (लिब्रा)तुलाLibra
8.Scorpius (स्कॉर्पिउस)वृश्चिकScorpius
9.Sagittarius (सगीटैरियस)धनुSagittarius
10.Capricornus (कैप्रिकॉर्नुस)मकरCapricornus
11.Aquarius (अक्वारिअस)कुम्भAquarius
12.Pisces (पिस्सेस)मीनPisces

Zodiac Sign By Name Letters In Hindi

जो भारतीय संस्कृति के ज्योति शास्त्रों के बारे में बिल्कुल नहीं जानते और उन्हें यह नहीं पता कि उनकी राशि कौन सी है ? उसके लिए वह नीचे दिए गए Zodiac Signs By Name Letters की मदद से अपनी राशि का पता लगा सकते हैं। 

Sr.राशि के नाम हिंदी मेंशब्द अनुसार राशि के नाम
1.मेषला, ली, लू, ले, चू, चे, चो, लो, आ
2.वृषभवा, वी, वू, वे, वो, ई, ऊ, ए, ओ,
3.मिथुनका, की, छ, के, को, ह, कू, घ, ङ,
4.कर्कहो, डा, डी, डू, डे, डो, ही, हू, हे,
5.सिंहमा, मी, टा, टी, टू, टे, मू, मे, मो
6.कन्यापू, ष, ण, ठ, पे, पो, ढो, पा, पी,
7.तुलारा, री, रू, रे, तू, ते, रो, ता, ती,
8.वृश्चिकतो, ना, नी, यी, यू, नू, ने, नो, या
9.धनुये, यो, भा, फा, ढा, भे, भी, भू, धा,
10.मकरभो, गा, गी, खी, खू, खे,जा, जी, खो,
11.कुम्भगू, गे, गो, से, सो, दा, सा, सी, सू,
12.मीनदी, दू, दो, चा, ची, थ, झ, ञ, दे,

Conclusion : राशि, जिसे इंग्लिश में Zodiac Sign कहते हैं इसका वैदिक काल में एक महत्वपूर्ण पहलू है। यहां पर कुल 12 राशियों के अंग्रेजी और हिंदी नाम मौजूद है इस पेज के माध्यम से आप सभी अक्षरों से शुरू होने वाले राशि जान सकते हैं। 

FAQs About Zodiac Sign Names In Hindi 

Q1. ज्योतिष शास्त्रों में कितनी राशियां होती हैं ?

Ans : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 12 राशियां होती हैं कुंभ ,मीन, कन्या,तुला, वृषभ, कर्क, मकर, धनु, सिंह, मिथुन, वृश्चिक और मेष

Q2. कुंभ राशि का राशिचिन्ह क्या है ?

Ans : कुंभ राशि का राशिचिन्ह “कलश” है 

Q3. स अक्षर कौन सी राशि के अंतर्गत आता है ?

Ans : जिस इंसान का नाम स अक्षर शुरू होता है वह कुंभ राशि के अंतर्गत आता है। 

Leave a Comment